शिवेंद्र नारायण सिंह बने उत्तराखंड सरकार में संयुक्त सचिव, क्षेत्र में खुशी की लहर
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): दरौली प्रखंड क्षेत्र के कृष्णपाली गांव के स्वर्गीय डॉक्टर मुक्ति नारायण सिंह के सुपुत्र शिवेंद्र नारायण सिंह को उत्तराखंड सरकार में संयुक्त सचिव पद पर पदोन्नति मिलने की खबर से पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई। उनके पदोन्नत होने की जानकारी मिलते ही गांववासियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
गांव के शिक्षक श्रीकांत सिंह, कल्पनाथ भगत, टिप्लू उर्फ अभिषेक सिंह, मिथिलेश सिंह, मुनेंद्र सिंह, विनोद मिश्र समेत कई लोगों ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। ग्रामीणों ने कहा कि यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है।
शिवेंद्र नारायण सिंह को अपने गांव की मिट्टी से गहरा लगाव है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल उच्च विद्यालय, दरौली से प्राप्त की, इंटर की पढ़ाई हरिराम कॉलेज, मैरवा से की तथा स्नातक की शिक्षा डीएवी कॉलेज, सिवान से पूरी की। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राप्त की और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से सरकारी सेवा में प्रवेश किया।
उनके बचपन के साथी श्रीकांत सिंह ने कहा, “यह पदोन्नति उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने सेवा काल में जो निष्ठा दिखाई, वही आज उन्हें इस ऊँचाई तक ले गई है।”
गांव के लोगों ने कहा कि शिवेंद्र नारायण सिंह की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी और यह साबित करती है कि छोटे गांवों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं।
Shivendra Narayan Singh promotion