मांझी के फरीसही जंगल स्थित साई मंदिर में पूरी होती है हर मुराद, भक्तों की अटूट आस्था का प्रतीक
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी प्रखंड के बरेजा-फरीसही जंगल में स्थित प्रसिद्ध साई मंदिर आस्था और विश्वास का ऐसा केंद्र बन चुका है, जहाँ भक्तों की हर मन्नत पूरी होती है। यहां प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और साई बाबा की पूजा-अर्चना करते हैं।
गुरुवार को बिहार के कटिहार से पूजा चढ़ाने पहुंचे राजेश सिंह दंपत्ति ने बताया कि उन्होंने साई बाबा से पुत्र प्राप्ति की मन्नत मांगी थी, जो एक वर्ष बाद पूरी हुई। उन्होंने बताया कि पहले दो बार ऑपरेशन के बाद उनकी पत्नी ने दो पुत्रियों को जन्म दिया था, लेकिन जब उन्होंने साई बाबा से बेटे के जन्म की प्रार्थना की, तो उनकी यह मनोकामना पूरी हो गई। पुत्र के पांच वर्ष पूरे होने पर दंपत्ति ने उपवास रखकर साई बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की और चढ़ावा अर्पित किया।
मंदिर के पुजारी सुनील बाबा ने बताया कि यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त अपनी मन्नत मांगने या मन्नत पूरी होने पर पूजा चढ़ाने आते हैं। उनका कहना है कि “साई बाबा में जो सच्चे मन से विश्वास करता है, उसकी हर मनोकामना अवश्य पूरी होती है।”
मंदिर से जुड़ा साई मंदिर ट्रस्ट न केवल धार्मिक गतिविधियों का संचालन करता है बल्कि समाज कल्याण से जुड़े कई कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
---
Sai Mandir Manjhi, Sai Baba Temple Bihar, Bareja Farusahi Jungle Mandir, Sai Temple Miracles, Manjhi News, Saran Sai Mandir, Sai Baba Devotees Bihar, Religious Tourism Bihar, Sai Baba Blessings, Sai Baba Worship