सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रो. ओम प्रकाश सिंह मैदान में — बोले, “अब शिक्षकों की आवाज़ गूंजेगी विधान परिषद में”
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज़ हो गई है। गुरुवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में शिक्षा जगत के चर्चित नाम प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा की।
प्रो. सिंह ने कहा कि इस चुनाव का उद्देश्य सत्ता नहीं, बल्कि शिक्षक समाज की आवाज़ को विधान परिषद तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि वर्षों से शिक्षक समाज अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन आज तक किसी ने शिक्षकों के अधिकारों को पूरी तरह से नहीं उठाया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य शिक्षा व्यवस्था में सुधार, शिक्षकों की सेवा शर्तों में पारदर्शिता और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने कहा, “मैं खुद शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत रहा हूं और शिक्षकों की हर समस्या को बारीकी से जानता हूं। अब वक्त है कि शिक्षा की आवाज़ नीतिनिर्माण के केंद्र तक पहुंचे।”
प्रो. सिंह ने शिक्षकों, शिक्षाविदों और समाज के बुद्धिजीवियों से अपील की कि वे इस चुनाव को परिवर्तन की आवाज़ बनाएं और उनका साथ दें। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और समर्थकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके निर्णय का स्वागत किया और पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।
मौके पर सत्यप्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और स्थानीय लोग मौजूद थे।
---
Saran Shikshak Election 2025, Bihar MLC Election, Professor Om Prakash Singh, Saran Teacher Constituency, Bihar Politics, Education Reforms Bihar, Teacher Rights, Saran News, Bihar Legislative Council, Doudpur News