सारण पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 2 घंटे में ठेला चालक हत्याकांड का आरोपी देसी कट्टा सहित गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने अपनी फुर्ती और दक्षता का परिचय देते हुए ठेला चालक हत्याकांड का खुलासा मात्र दो घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने आरोपी राजमोहन उर्फ राजा नट को गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर की गई।
मामला रिविलगंज थाना क्षेत्र के शमसुद्दीनपुर गांव का है, जहाँ मंगलवार की रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने ठेला चालक से पैसे की मांग की, और इनकार करने पर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल ठेला चालक को परिजनों ने सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1), अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष रिविलगंज और FSL टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान एक पिलेट भी बरामद हुआ।
पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने फर्दबयान के आधार पर कांड संख्या-310/25 दर्ज कर छापेमारी शुरू की। दो घंटे के भीतर पुलिस ने राजमोहन उर्फ राजा नट (पिता-राममोहन उर्फ मुन्ना नट, साकिन-शमसुद्दीनपुर) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हमला, धमकी और चोरी के मामले शामिल हैं। बरामद हथियार के संबंध में एक और मामला (कांड संख्या-311/25) दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सारण ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी गंभीर वारदात में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
---
Saran Police News, Chhapra Crime News, Revilganj Murder Case, Bihar Police Action, Saran Crime Control, Desi Katta Recovery, Bihar News Live, SSP Kumar Ashish, Bihar Police Investigation, Top Crime News Bihar, Saran News, Saran Police, Breaking News