सिसवन और रघुनाथपुर प्रखंडों में ग्राम सभा का सफल आयोजन, ग्रामीणों ने रखी विकास की मांग
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन और रघुनाथपुर प्रखंडों में पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इन बैठकों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास से जुड़े सुझाव प्रस्तुत किए।
सिसवन प्रखंड में आयोजित सभाओं में पंचायत सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी जरूरतों पर सुझाव रखे। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
वहीं, रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया, खुजवां और टारी पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में मुखिया और वार्ड सदस्यों ने भी भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती और विकास कार्यों के क्रियान्वयन पर जोर दिया। ग्रामीणों ने अपनी मांगें रखीं, जिन पर चर्चा कर योजनाओं का चयन किया गया।
ग्राम सभाओं के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और पंचायत व्यवस्था को मजबूत करना था। इन आयोजनों से ग्रामीणों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ और वे अपने क्षेत्र के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित हुए।
ग्राम सभा सारण जिले में
पंचायत स्तर पर विकास योजनाएं