कार के अंदर गोलीबारी: कुख्यात अपराधी राहुल पांडेय की मौत
छपरा (सारण), 02 अक्टूबर 2025
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर चौक पर आज गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें एक अपराधी की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
सूचना के अनुसार, एक होण्डा कार से चार लोग जलालपुर चौक पहुंचे। कार चालक गुटखा खरीदने दुकान पर गया और जैसे ही वह लौटकर कार के पास पहुँचा, कार के अंदर से गोली चली। इस गोलीबारी में कार चालक और कार में बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत गरखा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान कार सवार राहुल पांडेय (अपराधिक इतिहासयुक्त) की मौत हो गई। वहीं, घायल चालक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।
घटनास्थल का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मढ़ौरा ने किया और जांच तेज करने के निर्देश दिए। घटना की वैज्ञानिक जाँच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। सारण पुलिस ने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और शीघ्र ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक राहुल पांडेय का आपराधिक इतिहास
सारण पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल पांडेय पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे—
भेल्दी थाना कांड संख्या 177/20 (29.09.2020) – हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा और उत्पाद अधिनियम की धाराएँ।
भेल्दी थाना कांड संख्या 173/20 (19.09.2020) – मारपीट, रंगदारी और जान से मारने की धमकी।
मकेर थाना कांड संख्या 02/24 (03.01.2024) – डकैती की साजिश, चोरी और आर्म्स एक्ट।
भेल्दी थाना कांड संख्या 343/23 (05.12.2023) – हत्या और आर्म्स एक्ट।
सारण पुलिस ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध "स्पीडी ट्रायल" के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Criminal Rahul Pandey Encounter
PMCH Patna Hospital

