गांधी मैदान पटना में रावण वध कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न, अभूतपूर्व भीड़ का सफल प्रबंधन
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): विजयादशमी (Dussehra 2025) के अवसर पर गांधी मैदान, पटना में रावण वध कार्यक्रम (Ravan Vadh Event) शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न हुआ। प्रतिकूल मौसम के बावजूद लाखों की भीड़ उमड़ी और प्रशासन की ओर से की गई बेहतर Law & Order व्यवस्था और Traffic Management की वजह से कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा।
कार्यक्रम में उमड़ी अभूतपूर्व भीड़ का सफलतापूर्वक प्रबंधन करने वाले सभी अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को हार्दिक बधाई दी गई। साथ ही जनहित की सूचनाओं एवं लोक सुरक्षा हेतु एडवाइजरी को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग के लिए सभी Media Fraternity का आभार व्यक्त किया गया।
जनता ने भी अनुशासित और सहयोगात्मक व्यवहार का परिचय दिया, जिसके लिए सरकार और पुलिस प्रशासन ने Patna Residents का विशेष धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Information & Public Relations Department, Govt. of Bihar), पटना नगर निगम (PMC), गृह विभाग, बिहार पुलिस, पटना पुलिस, Patna Traffic Police, BSDMA, Disaster Management Department और सभी प्रशासनिक इकाइयों की संयुक्त भूमिका सराहनीय रही।
Patna Dussehra 2025, Gandhi Maidan Ravan Vadh, पटना रावण वध कार्यक्रम, Dussehra Celebration Patna, Bihar Police Crowd Management, Patna Traffic Police, Gandhi Maidan Event, Vijayadashami 2025 Bihar, Nitish Kumar Dussehra Message, पटना दशहरा न्यूज़
Nitish Kumar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
City of Patna - PMC
Home Department, Govt. of Bihar
Patna Police
Bihar Police
Patna Traffic police
Divisional Commissioner Office, Patna
Ministry of Information & Broadcasting, Government of India
Bsdma Bihar
Disaster Management Department Govt. of Bihar