Revilganj थाना क्षेत्र में Road Accident के बाद उपद्रव करने वाले 5 Arrest
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने Active Policing के तहत रिविलगंज थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए रोड एक्सीडेंट (Road Accident) के बाद हंगामा कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
घटना 1 अक्टूबर 2025 की है, जब ग्राम मेथवलिया में एक सड़क दुर्घटना के बाद 15-20 लोगों ने लाठी-डंडे से राहगीरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंची रिविलगंज थाने की गश्ती टीम ने जब भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। हमले में पुलिस कर्मी घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नितेश कुमार, प्रिंस कुमार, रूपेश कुमार, अभिषेक कुमार और टुनटुन राम को मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 10-15 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
सारण पुलिस ने बताया कि इस मामले में रिविलगंज थाना कांड संख्या-300/25 दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर हत्या की नीयत से हमला (Attempt to Murder on Police), मारपीट, उपद्रव और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों को Speedy Trial के जरिए सख्त सजा दिलाई जाएगी।
Saran Police का बयान:
"हम कानून-व्यवस्था (Law & Order) बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।"
Saran Police Action, Revilganj Road Accident, Saran Police Arrest, Road Rage in Saran, Revilganj Police News, छपरा पुलिस न्यूज़, रिविलगंज थाना, सारण पुलिस गिरफ्तारी, Bihar Crime News, Saran Latest News