सारण पुलिस की मुस्तैदी से विजयदशमी पर रावण दहन कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न
सारण (बिहार): विजयदशमी के पावन अवसर पर सारण जिले के राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में रावण दहन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, सारण और वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण स्वयं मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विधि-व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई थी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई और पूरे मैदान पर पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी रखी गई।
सारण पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी के चलते कार्यक्रम पूरी तरह से शांति, सौहार्द और उल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ। प्रशासन और पुलिस की इस व्यवस्था से आमजन में संतोष और विश्वास का माहौल देखने को मिला।
सारण पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।