गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर गांधी जयंती 2025 के अवसर पर स्वच्छता अभियान (Cleanliness Drive) आयोजित किया गया। गंगपुर सिसवन स्थित हरे राम ब्रह्मचारी जी की कुटिया पर विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता कर्मी और पर्यवेक्षक कृष्णा कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। साथ ही, वार्ड सदस्य उपेंद्र प्रसाद और बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को इसके महत्व के बारे में बताना था।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने स्वच्छता के प्रति शपथ ली और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा, "स्वच्छता ही सेवा है और इसे हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए।"
गांधी जयंती के इस अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में स्वच्छता कर्मियों और स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिससे ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ा।
Saran Swachhta News
Ganga Pur Cleanliness Program
BJP Siswan Event
Gandhi Jayanti

