श्रीमद् भागवत कथा एवं हनुमान चालीसा हवन यज्ञ का शुभ आयोजन
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्राम बाबा टोला बघौना में आगामी 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2025 तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं श्री हनुमान चालीसा हवन यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत 30 अक्टूबर, गुरुवार को कलश यात्रा के साथ होगी, जबकि पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन 5 नवम्बर, बुधवार को संध्या 5 बजे किया जाएगा।
इस सात दिवसीय दिव्य कथा का वाचन आचार्य बलराम दास जी महाराज (वेदान्ती महाराज) द्वारा किया जाएगा। वहीं, हनुमान चालीसा हवन यज्ञ का संचालन पं० अंकित आचार्य करेंगे। यज्ञ के यजमान श्री राम कुमार पाण्डेय (दयालु पंडित जी) एवं समस्त पाण्डेय परिवार होंगे।
कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम धार्मिक चेतना, सामाजिक सद्भाव और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक होगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि वे परिवार सहित पधारकर श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें और भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करें।

