महागठबंधन टिकट के लिए कांग्रेस ने पेश की मजबूत दावेदारी, एनपी सिंह कुंदन सक्रिय
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एकमा सीट पर महागठबंधन के भीतर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने यहां अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। सारण जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व प्रभारी एनपी सिंह कुंदन ने बताया कि पार्टी के आंतरिक सर्वे में वर्तमान राजद विधायक का फीडबैक संतोषजनक नहीं मिला है। इसी आधार पर पार्टी नेतृत्व ने एकमा विधानसभा में कांग्रेस की सशक्त उपस्थिति को रेखांकित किया है।
वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान सामाजिक समीकरण, राजनीतिक परिस्थितियां और पिछले ढाई दशक से कांग्रेस के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए उन्हें चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटने का निर्देश दिया गया है।
पार्टी के निर्देश के बाद एनपी सिंह कुंदन और उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वे टिकट फाइनल कराने के उद्देश्य से लगातार दिल्ली में जमे हुए हैं और शीर्ष नेतृत्व से लगातार संपर्क साध रहे हैं।
Bihar Vidhan Sabha Chunav
Latest News
Breaking News
एकमा विधानसभा चुनाव 2025, कांग्रेस उम्मीदवार एकमा, एनपी सिंह कुंदन कांग्रेस, महागठबंधन टिकट दावा, बिहार चुनाव कांग्रेस रणनीति, सारण जिला राजनीति

