Hindi Mahila Samiti का Dussehra & Vijayadashami Cultural Program, मिला भरपूर सराहना
नागपुर (महाराष्ट्र): दशहरा और विजयादशमी के शुभ अवसर पर नागपुर की अग्रणी संस्था Hindi Mahila Samiti ने तनिष्क ज्वेलर्स प्रांगण में एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Program) का आयोजन किया। इस अवसर पर गीत, नृत्य, गरबा और मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “Mrgangika” नामक ज्वेलरी लॉन्चिंग रही, जिसका रिबन काटकर समिति ने अपना विशेष योगदान दिया। संस्था की अध्यक्ष रति चौबे, उपाध्यक्ष रेखा पांडे, कार्याध्यक्ष डॉ. चित्रा तूर, ममता विश्वकर्मा, हेमलता मिश्र, उमा हरगन, अर्चना चौरसिया, लक्ष्मी वर्मा और अन्य सदस्यों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर महिलाओं ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का मंचन किया, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ मानो धरा पर देवियां उतर आई हों। अध्यक्ष रति चौबे ने अपने विचार रखते हुए दशहरा और विजयादशमी के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि यह पर्व शौर्य, वीरता और अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है। एक ओर मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर "महिषासुरमर्दिनी" के रूप में ख्याति पाई, वहीं दूसरी ओर श्रीराम ने रावण का वध कर विजय प्राप्त की और माता सीता को अयोध्या वापस लाए।
इस अवसर पर रेखा पांडे, ममता, उमा ने भी अपने विचार रखे, जबकि हेमलता मिश्र ने भावपूर्ण काव्य प्रस्तुति दी। एफएम ललिता लहरिया, एफएम जया ग्राम और राखी मन्ना ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। स्पॉन्सर्स के सहयोग से कार्यक्रम और भी आकर्षक बन सका।
कार्यक्रम का संचालन और आयोजन विशेष रूप से रेखा पांडे द्वारा बेहद खूबसूरती से किया गया।
Nagpur Dussehra Program, Hindi Mahila Samiti Nagpur, Vijayadashami 2025 Celebration, Cultural Program Nagpur, Mrgangika Jewellery Launch, Durga Puja Events Nagpur, Women Empowerment Programs