बिहार की 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार की पहली किस्त, सारण की 1.39 लाख महिलाएं लाभान्वित
सारण (बिहार): मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आज 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में स्वरोजगार हेतु 10 हजार रुपये की प्रथम किस्त की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया। इस योजना के लाभार्थियों में सारण जिले की 1 लाख 39 हजार महिलाएं भी शामिल हैं।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय और सभी प्रखंडों में वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया, जिसमें हजारों महिलाएं सीधी जुड़ीं। समाहरणालय सभागार, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और सैकड़ों जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं।
ज्ञातव्य है कि इस योजना की शुरुआत 26 सितम्बर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में हुई थी। उस अवसर पर राज्य की 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की राशि स्वरोजगार के लिए उनके बैंक खातों में भेजी गई थी, जिसमें सारण जिले की 2 लाख 57 हजार महिलाएं लाभान्वित हुई थीं।
यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना बिहार, Women Empowerment Bihar, Saran women benefit scheme, CM Nitish Kumar women scheme, Bihar financial freedom for women, छपरा महिला रोजगार योजना, Rural Development Department, Government of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar, Saran News, Bihar News, Breaking News