आकाशीय बिजली गिरने से शौचालय भवन ध्वस्त, बड़ा हादसा टला
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के चंदउपुर गांव में शुक्रवार की रात गिरी आकाशीय बिजली से एक बड़ा हादसा टल गया। गांव के निवासी आस नारायण सिंह के घर पर बिजली गिरने से उनका शौचालय भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया और घर की दीवारों में कई जगह दरारें पड़ गईं।
ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था, वरना गंभीर जनहानि हो सकती थी। प्रभावित गृहस्वामी आस नारायण सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से पूरे घर की वायरिंग, स्विच बोर्ड और विद्युत संयंत्र जलकर नष्ट हो गए। घर की दीवारों से कई बोर्ड और तार उखड़कर बाहर लटक गए हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा देने और क्षति का सर्वे कराने की मांग की है। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।
---
मांझी समाचार, चंदउपुर गांव, आकाशीय बिजली गिरने की घटना, सारण जिला खबर, बिहार मौसम समाचार, बिजली गिरने से नुकसान, मांझी प्रखंड न्यूज़, बिहार में बारिश और वज्रपात, lightning strike in Bihar, Manjhi Saran news