जदयू के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह शुक्रवार को करेंगे एकमा विधानसभा से नामांकन
Manoranjan Singh Dhumal Singh, Ekma Election 2025, JDU Candidate Ekma, NDA Bihar, Bihar Assembly Election, Rasulpur, Manjhi News, Saran News
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र एकमा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। जनता दल (यू) के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह 10 बजे रसूलपुर स्थित जदयू प्रधान कार्यालय से समर्थकों के विशाल काफिले के साथ नामांकन यात्रा निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि नामांकन कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों की संख्या में आम नागरिक भी शामिल होंगे।
नामांकन से एक दिन पूर्व मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह ने कहा कि वर्षों से अधूरे पड़े सभी विकास कार्यों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और जनसमस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान देंगे।
उन्होंने कहा — “हम जातिवाद नहीं करते, हम मानवतावादी हैं। जनता अब जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठ चुकी है। इस बार बिहार की जनता विकास और सुशासन के नाम पर मतदान करेगी।” मनोरंजन सिंह के नामांकन को लेकर एनडीए समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
#EkmaElection2025 #JDU #NDABihar #ManoranjanSingh #DhumalSingh #Rasulpur #ManjhiNews #SaranLive #BiharElection2025 #BiharNews #BiharPolitics #SaranDistrict #JanataDalUnited #ElectionUpdates

