सारण: प्रोफेसर डॉ. कुमारी शैलवाला को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड, राज्यपाल ने किया सम्मानित
मांझी समाचार, गोबरही पंचायत, एकडेगवां गांव, Best Teacher Award, Bihar Governor Arif Mohammad Khan, Delhi University, MIT Muzaffarpur, Saran News
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एमआईटी मुजफ्फरपुर में पदस्थापित सहायक प्रोफेसर डॉ. कुमारी शैल बाला को “द बेस्ट टीचर अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें यह सम्मान एमआईटी मुजफ्फरपुर के सभागार में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में प्रदान किया।
डॉ. शैल बाला मांझी प्रखंड के एकडेंगवा गांव की निवासी हैं। वह प्रसिद्ध समाजसेवी रुदल सिंह की पुत्रवधू एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में पदस्थापित प्रोफेसर डॉ. सुनील सिंह की पत्नी हैं।
इस सम्मान के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. शैल बाला ने मांझी प्रखंड और सारण जिले का नाम पूरे बिहार में रोशन किया है।
पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह, डीआईजी मनोज सिंह, डीएसपी पी. अमन कुमार सिंह, पत्रकार मनोज सिंह, संजय पांडे, मामता देवी और अनिल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी।

