एसएसपी सारण ने एटीएम चोरी स्थल का किया निरीक्षण, त्वरित जांच के लिए एसआईटी गठित
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया में गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी की वारदात, पुलिस ने जांच तेज की
सारण (बिहार): मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक के पास स्थित एसबीआई एटीएम में हुई चोरी की घटना के बाद सारण पुलिस हरकत में आ गई है। जानकारी के अनुसार, 11 अक्टूबर की रात अज्ञात अपराधियों ने गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना की जानकारी 12 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे पुलिस को मिली, जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू की।
घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घटना के त्वरित उभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
घटनास्थल की FSL टीम, डॉग स्क्वॉड और जिला आसूचना इकाई द्वारा वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्यों को भी जब्त कर लिया है। जांच दल हर संभावित पहलू पर काम कर रहा है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके।
इस बीच, पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी), सारण क्षेत्र ने भी घटनास्थल का दौरा किया और जांच की प्रगति की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को कठोर एवं त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या नियंत्रण कक्ष को दें। पुलिस ने कहा है कि दोषियों की पहचान होते ही उन्हें विधिसम्मत कठोर दंड दिलाया जाएगा।
#SaranPolice #ATMTheft #ChapraCrimeNews #SaranSSP #BiharPolice #InvestigationUpdate #CrimeControl #FSL #DogSquad #BiharNews

