मांझी के दुर्गापुर में श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ | Manjhi Durgapur Shrimad Bhagwat Katha Yagya 2025
सारण (बिहार): धार्मिक आस्था और भक्ति से सराबोर वातावरण में सोमवार को मांझी नगर पंचायत के दुर्गापुर गांव से श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ (Shrimad Bhagwat Katha Mahayagya) का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा (Kalash Yatra) के साथ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु रंग-बिरंगे परिधानों में सजे हुए गाजे-बाजे और हरिनाम संकीर्तन के जयघोष के साथ यात्रा में शामिल हुए।
कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए सरयू नदी तट स्थित रामघाट (Saryu River Ramghat) तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र जल भरा। इसके बाद यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर लौटकर विधिवत कलश स्थापना के साथ सम्पन्न हुई। पूरे मार्ग में “हरे कृष्ण” और “जय श्रीराम” के नारों से वातावरण गूंज उठा और क्षेत्र में भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
आयोजकों ने बताया कि यह भागवत कथा महायज्ञ 21 अक्टूबर तक चलेगा। कथा वाचक प्रतिदिन दोपहर से शाम तक भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करेंगे। अंतिम दिन पूर्णाहुति और विशाल भंडारे (Bhandara) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
कथा स्थल पर बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था के साथ-साथ छोले, चाट, जलेबी और श्रृंगार प्रसाधन की दुकानें सजने लगी हैं। पूरा क्षेत्र इन दिनों एक धार्मिक मेले का रूप ले चुका है।
ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालु इसे गांव की आस्था, एकता और संस्कारों का उत्सव (Festival of Faith and Devotion) मानते हुए बढ़-चढ़कर सहभागिता कर रहे हैं।
👉 मुख्य आकर्षण:
सरयू तट से पवित्र जल लेकर कलश स्थापना
वैदिक मंत्रोच्चारण और संकीर्तन के साथ भक्तिमय माहौल
21 अक्टूबर को पूर्णाहुति और विशाल भंडारा
पूरे क्षेत्र में मेले जैसा उल्लासपूर्ण वातावरण
Manjhi Durgapur Bhagwat Katha, Shrimat Bhagwat Katha 2025, Kalash Yatra Manjhi, Saran religious event, Bhagwat Katha Saran, Hindu festival Bihar, devotional event Chapra, Sarayu river rituals, Manjhi Mandir Bhakti
#Manjhi #ShrimadBhagwatKatha #KalashYatra #Durgapur #Saran #Chapra #BhaktiEvent #HinduFestival #SpiritualIndia #DevotionalYatra #SaryuRiver

