सारण के लाल ने किया कमाल: किसान पुत्र सुरज कुमार सिंह बने कर्निका इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह गांव निवासी किसान पुत्र सुरज कुमार सिंह ने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ा दिया है। 29 अगस्त 2025 को उन्हें देश की प्रतिष्ठित कंपनी कर्निका इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का स्वतंत्र निदेशक (Independent Director) नियुक्त किया गया है।
नौसेना से कॉरपोरेट जगत तक का प्रेरक सफर
सुरज कुमार सिंह ने वर्ष 1999 में भारतीय नौसेना में भर्ती होकर देश की सेवा शुरू की। करीब 15 वर्षों तक नौसेना में सेवा देते हुए उन्होंने अनुशासन, नेतृत्व और निष्ठा का गुण आत्मसात किया। सेवा निवृत्ति के बाद भी उन्होंने समाजसेवा को ही अपनी प्राथमिकता बनाया और अपने गांव कराह में निकुंभेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया।
शेयर मार्केट और बिजनेस में नई ऊंचाइयां
वर्ष 2006 में बिना किसी वित्तीय पृष्ठभूमि के उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से निवेश की दुनिया में कदम रखा। शुरुआती असफलताओं के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सफल निवेशक बनकर उभरे।
2012 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म “क्या सुपर कूल हैं हम” में एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई।
2015 में रियल एस्टेट सेक्टर में उतरते हुए उन्होंने डिफेंस मेगासिटी और डिफेंस अम्पायर जैसे प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए, जिनसे फौजी परिवारों और आम नागरिकों को सस्ते आवास की सुविधा मिली। 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान, उन्होंने IPO निवेश के माध्यम से लगभग 100 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया।
कर्निका ग्रुप से जुड़ाव और उपलब्धि
साल 2023 में सुरज कुमार सिंह ने कर्निका इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का IPO सफलतापूर्वक बाजार में लाने में अहम भूमिका निभाई। आज यह कंपनी 18 फैक्ट्रियों, 85 रिटेल स्टोर्स और 1100 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ देश की अग्रणी कंपनियों में शामिल है।
सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक
उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें मई 2025 में बिरसा मुंडा प्रतिष्ठित पुरस्कार और जून 2025 में दिल्ली सरकार के व्यापार रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थान IIMs में भी उन्हें युवाओं से संवाद के लिए आमंत्रित किया गया।
गांव से गहरा जुड़ाव और सामाजिक सरोकार
सुरज कुमार सिंह आज भी अपने गांव और परंपराओं से गहरा जुड़ाव रखते हैं। वे हर वर्ष छठ महोत्सव के दौरान गरीबों के बीच कंबल वितरण जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उनकी सफलता की खबर से गांव में खुशी और जश्न का माहौल है।
सुरज कुमार सिंह का संदेश
“सच्ची सफलता वही है, जो सेवा और विश्वास की नींव पर खड़ी हो।”
---
Suraj Kumar Singh Karnika Industries, Karnika Group Director Bihar, Siwan Chhapra News, Baniyapur Karah Village, Independent Director Appointment, Bihar Success Story, Navy Officer to Businessman, IPO Investor India, Bihar Corporate Achievement, Rural Inspiration India
Saran News
Chapra News
Saran Update