भारी बारिश से ठप हुई बिजली आपूर्ति, कई गांवों में अंधेरे में डूबे घर
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते जई छपरा, साईंपुर, चटया, निर्खापुर, नावका टोला समेत दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात से बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली गुल होने से लोगों को मोबाइल चार्ज करने, पानी की मोटर चलाने और दैनिक कामकाज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन अब तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने जिल प्रशासन और बिजली विभाग से जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर बिजली के खंभे और तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके कारण मरम्मत कार्य में देरी हो रही है। इस वजह से लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित है।
Siwan Power Cut, SiswaN Rain News, Bihar Weather Alert, Heavy Rain Siwan, Power Supply Disruption Bihar, Electricity Problem Siwan, Chhapra News, SiswaN Block Villages