दीपावली और छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का लिया संकल्प
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): आगामी दीपावली और छठ महापर्व को लेकर सारण पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में है। इसी क्रम में रविवार को सिसवन थाना और चैनपुर थाना में अलग-अलग शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भाग लिया।
सिसवन थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ जैसे महापर्व को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि पटाखे जलाने में सावधानी बरतें और अफवाहों से दूर रहें। साथ ही थाना स्तर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
वहीं, चैनपुर थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विजय रंजन कुमार ने की। बैठक में संजय सिंह, धममु यादव, बंटी गुप्ता, समीम अहमद, इरफान अंसारी, बिस्वकर्मा चौहान और बंटी कुमार समेत कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दोनों पर्वों के दौरान पुलिस और जनता मिलकर शांति और भाईचारे का माहौल बनाए रखेंगे।
थाना प्रभारियों ने बताया कि दोनों पर्वों को लेकर पुलिस बल की तैनाती, रात्रि गश्त और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाएगा।
---
Saran Police News, Siswaan Thana Meeting, Chainpur Police, Diwali Safety Bihar, Chhath Puja Saran, Siwan Police Update, Peace Committee Meeting Saran, Bihar Election 2025 Security
#SaranNews #SiwanUpdate #BiharPolice #Siswaan #Chainpur #ChhathPuja #Diwali2025 #PeaceCommittee #SaranDistrict #BiharNews