सिसवन प्रखंड में अलग-अलग घटनाओं में चार लोग घायल, सभी का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में जारी
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में चार लोग घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पहली घटना मनरा गांव की है, जहां खेत की ओर गए दीपक कुमार यादव, पिता गणेश यादव, को सांप ने डंस लिया। परिजन आनन-फानन में उसे सिसवन रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना ईसोपुर गांव की है, जहां अवध किशोर राम की पुत्री सुनैना कुमारी सीढ़ी से गिरकर घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई।
तीसरी घटना भागर गांव की है, जहां गांधी महतो के पुत्र विशाल कुमार को नल पर स्नान करते समय बिजली का करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
चौथी घटना सरौत गांव की है, जहां लालमोहर राम के पुत्र रंजन कुमार राम बाइक से सिसवन बाजार आते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें भी अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है।
---
Saran News, Siwan News, Siswaan Accident, Snake Bite Bihar, Electric Shock Siwan, Chhapra Local News, Siswaan Hospital Update, Road Accident Bihar
#SaranNews #SiwanUpdate #Siswaan #BiharNews #SnakeBite #AccidentNews #ElectricShock #SiwanDistrict #LocalNews #Chhapra