सीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर दिया विशेष जोर
सिवान (बिहार): छठ महापर्व को लेकर सिसवन प्रखंड प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। शनिवार को अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग और व्रतियों की सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम और पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अंचल अधिकारी ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें और छठ पूजा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराएं। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान घाटों पर पुलिस बल की तैनाती, एम्बुलेंस की व्यवस्था और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
गौरतलब है कि सिसवन प्रखंड के विभिन्न घाटों पर इन दिनों सफाई और सजावट का कार्य तेज़ी से चल रहा है। प्रशासन का उद्देश्य इस वर्ष का छठ पर्व पूरी व्यवस्था और श्रद्धा के साथ संपन्न कराना है, ताकि हर व्रती सुरक्षित और सुखद वातावरण में सूर्य उपासना कर सके।
---
Siswaan Chhath Puja 2025, Saran Chhath Ghat Inspection, CO Pankaj Kumar Saran, Saran Administration Chhath Preparation, Saran News, Chhath Puja Safety Bihar, Saran District News, Siswaan Festival Update
#SaranNews #Siswaan #ChhathPuja2025 #BiharFestivals #SaranAdministration #SafetyFirst #BiharNews #SaranPolice #ChhathPreparation #SiwanUpdate