अभिभावक-शिक्षक मन छात्रों की प्रगति पर हुई सार्थक चर्चा
Siswaan News | Akash Central School | Parent Teacher Meeting | Education Development
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित आकाश सेंट्रल स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत अभिभावक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल ही में संपन्न हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन और शैक्षणिक प्रगति पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना था।
बैठक ने अभिभावकों और शिक्षकों को छात्रों की शैक्षणिक स्थिति की समीक्षा करने, उनकी ताकतों और सुधार के क्षेत्रों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान किया। शिक्षकों ने प्रत्येक छात्र की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट साझा की और अभिभावकों को यह सुझाव दिया कि वे घर पर बच्चों की पढ़ाई में कैसे बेहतर सहयोग कर सकते हैं।
अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा बच्चों के समग्र विकास हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की और शिक्षकों द्वारा दी गई रचनात्मक प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया। चर्चा के दौरान नियमित अध्ययन दिनचर्या, उपस्थिति, असाइनमेंट समय पर पूरा करने और घर पर अनुकूल अध्ययन माहौल तैयार करने पर विशेष बल दिया गया।
विद्यालय के निदेशक मिथिलेश भारती ने कहा कि छात्र की निरंतर प्रगति के लिए विद्यालय और अभिभावक का संयुक्त प्रयास आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बच्चों में आत्मअनुशासन, समय प्रबंधन और निरंतर अध्ययन की आदत विकसित करना उनकी सफलता की कुंजी है।
बैठक में शिक्षिका प्रिया पांडे, संजना, नेहा सिंह, अर्चना, आराधना, हनी, सुनिधि, आंचल, मनीषा, खुशबू, सानिया, गुड़िया, रूपा, बी.एन. सिंह, मजनू हुसैन, बाबू अली, राजन कुमार, शुभम, सुजीत, अभय, नंदन, शिवकांत और दीपक सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी और विद्यालय के प्रयासों की सर्वसम्मति से प्रशंसा इस बैठक की विशेषता रही।
Akash Central School Siswaan, Parent Teacher Meeting Bihar, Education News Saran, Channelpur School News, Mithilesh Bharti School Event, Siswaan Education Development, बिहार शिक्षा समाचार, विद्यालय अभिभावक बैठक, सिसवन चैनपुर स्कूल न्यूज, School Growth Initiative.

