जई छपरा में साठ साल पुरानी परंपरा जीवंत — भव्य महावीरी मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के जई छपरा गांव में परंपरागत महावीरी मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मेले के अवसर पर महावीरी जी की आकर्षक मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना और मंगल आरती का आयोजन किया गया।
मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि यह मेला लगभग साठ वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और यह अब इस क्षेत्र की एक सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ग्रामीण एकता, भाईचारे और धार्मिक आस्था का प्रतीक है।
भक्तों ने पूजा-अर्चना के बाद मंगल आरती में हिस्सा लिया और एक-दूसरे को प्रसाद वितरित किया। मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों के भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
इस अवसर पर स्वामीनाथ यादव, सुरेश पांडेय, धरम यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उल्लास का वातावरण रहा।
भव्य सजावट, धार्मिक संगीत और भक्तिमय माहौल ने मेले को यादगार बना दिया। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक भावना को मजबूत करते हैं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक सद्भाव को भी बनाए रखते हैं।
Siswa Block Latest News
Chhapra Religious Mela
Saran Cultural Heritage
Mahaviri Puja Saran
Bihar Festivals 2025