टॉप-10 वांछित अपराधी सिद्धार्थ पांडेय गिरफ्तार, लूट और डकैती के कई मामलों में था फरार
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी सिद्धार्थ पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने कांड संख्या-82/24, दिनांक-15.02.2024, धारा-392 भा.दं.वि. (लूट) के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे अपराधी सिद्धार्थ पांडेय को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान सिद्धार्थ पांडेय, पिता स्वर्गीय भगवान पांडेय, निवासी प्रभूनाथनगर, थाना मुफस्सिल, जिला सारण के रूप में हुई है।
एसएसपी ने बताया कि सिद्धार्थ पांडेय सारण जिले के Top-10 Most Wanted Criminals में शामिल था और लूट तथा डकैती जैसे कई संगीन मामलों में वांछित था। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।
📜 अपराधी का आपराधिक इतिहास:
1️⃣ मुफस्सिल थाना कांड संख्या-111/22, दिनांक-09.02.2022, धारा-392 भा.दं.वि.
2️⃣ मुफस्सिल थाना कांड संख्या-830/22, दिनांक-16.11.2022, धारा-394 भा.दं.वि.
3️⃣ मुफस्सिल थाना कांड संख्या-841/22, दिनांक-20.11.2022, धारा-341/323/325/379/384/34 भा.दं.वि.
4️⃣ रेल थाना कांड संख्या-82/23, दिनांक-03.04.2023, धारा-395/397 भा.दं.वि.
5️⃣ मुफस्सिल थाना कांड संख्या-82/24, दिनांक-15.02.2024, धारा-392 भा.दं.वि.
गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना, थाना कर्मी और जिला आसूचना इकाई, सारण की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
सारण पुलिस ने कहा कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस का लक्ष्य सारण को अपराधमुक्त बनाना है।
---
Saran Police News
Saran Most Wanted Criminal
Siddharth Pandey Arrested
Saran Police SSP Dr Kumar Ashish
Saran Crime News
Bihar Police Action
Top 10 Criminals Saran
Chhapra Crime Update
Saran Mufassil Thana News
Bihar Police Latest News
Saran Police Press Release
Bihar Law and Order News
Dr Kumar Ashish SSP
Saran Arrest News
Most Wanted Arrested Bihar
---
#SaranPolice
#BiharPolice
#ChhapraNews
#CrimeUpdate
#MostWanted
#SSPSaran
#DrKumarAshish
#SaranNews
#PoliceAction
#LawAndOrder
#BiharCrimeNews
#Top10Criminal
#SaranDistrict
#MufassilPolice
#BiharBreakingNews