मांझी स्टेशन के पास रेल ट्रैक धंसा, आठ घंटे ठप रहा छपरा–बलिया रेलखंड का आवागमन
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: शुक्रवार की रात से जारी भारी वर्षा के कारण छपरा–बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेलवे स्टेशन और मांझी हाल्ट के बीच तीन स्थानों पर रेल पटरी के नीचे की मिट्टी धंसने से रेल परिचालन आठ घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान कई मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
भारी वर्षा से धंसी पटरी, कई ट्रेनें रुकीं
रेल सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात लगातार बारिश के बाद नई और पुरानी रेल लाइनों के बीच जलजमाव हो गया था। रेलकर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन से पानी निकासी के बाद मिट्टी दलदली होकर धंस गई, जिससे ट्रैक की मजबूती प्रभावित हो गई। स्थिति की जानकारी मिलते ही रेलवे कंट्रोल को सूचित किया गया और तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया गया।
शनिवार की सुबह लगभग छह बजे से दोपहर दो बजे तक रेल सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। इस दौरान छपरा जंक्शन, बलिया, गौतमस्थान, बकुलहा, सुरेमनपुर, रेवती, सहतवार और बांसडीह सहित विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनें खड़ी रहीं।
रेल अधिकारियों की देखरेख में बहाल हुआ ट्रैक
मरम्मत कार्य में गाजीपुर के चीफ आईओडब्ल्यू कमलेश कुमार, बलिया के एईएन और वाराणसी मंडल के डीआरएम ने निगरानी की। करीब आठ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद क्षतिग्रस्त ट्रैक को दुरुस्त किया गया। इसके बाद 5084 डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस को दोपहर दो बजे मांझी स्टेशन से छपरा के लिए रवाना किया गया।
यात्रियों को भारी परेशानी, टिकट बिक्री प्रभावित
मांझी हाल्ट स्टेशन संचालक मोज़म्मिल हुसैन उर्फ लाल बाबू ने बताया कि आनंद विहार–पटना एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी–छपरा पैसेंजर (55140), बलिया–सियालदह (3106) और लखनऊ–छपरा एक्सप्रेस (15054) सहित कई ट्रेनें बलिया स्टेशन पर रोकी गई थीं। वहीं छपरा–दुर्ग एक्सप्रेस (15159), रक्सौल–आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (05297) और 75101 पैसेंजर को छपरा में रोकना पड़ा।
रेलमार्ग बाधित रहने से मांझी स्टेशन पर दैनिक टिकट बिक्री पूरी तरह ठप रही और रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। स्थानीय यात्रियों ने बताया कि भारी वर्षा के बाद ऐसी स्थिति पहली बार देखने को मिली है।
+++++++++++
मांझी रेलवे स्टेशन, छपरा बलिया रेलखंड, रेल ट्रैक धंसा, मांझी रेल हादसा, बिहार में रेल परिचालन बाधित, छपरा रेलवे समाचार, बलिया रेलवे अपडेट, मांझी स्टेशन ट्रैक रिपेयर, भारतीय रेलवे समाचार, बिहार मौसम समाचार
