देर रात आई आंधी-बारिश से तबाही: केला, सब्जी और मकई की फसलें चौपट, करोड़ों का नुकसान
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है, जबकि किसानों की मेहनत की फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच गई हैं।
आंधी-पानी की वजह से केला, सब्जी, मकई, अरहर जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब गईं, जिससे किसानों को करोड़ों रुपये की क्षति हुई है। किसानों का कहना है कि इस प्राकृतिक आपदा ने उनकी “कमर तोड़ दी” है।
मांझी के प्रसिद्ध केला उत्पादक किसान — पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जगमोहन चौहान, मनीष सिंह, अमित सिंह, विशाल कुमार सिंह, राकेश सिंह, पंकज सिंह, चंदन सिंह और विनय सिंह ने बताया कि तेज आंधी और बारिश में लगभग 100 एकड़ में खड़ी केले की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जी, मकई और रहर की भदई फसलें भी भारी क्षति की शिकार हुई हैं।
तेज हवाओं के कारण जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए, जिससे मांझी की बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। डुमरी, घोरहट, नरपलिया और सुघर छपरा जैसे इलाकों में खंभों के गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित है। वहीं मांझी डाकघर के पास पेड़ गिर जाने से ताजपुर मुख्य मार्ग घंटों तक अवरुद्ध रहा। खबर लिखे जाने तक बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी थी।
विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण नल-जल योजना भी प्रभावित है, इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गए हैं और कई गांवों में पानी की भारी किल्लत है। वहीं मांझी-बनवार और मांझी-कोपा को जोड़ने वाली सड़क पर बारिश का पानी ऊपर से बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित है।
उधर, दुर्गापुर ब्रह्म स्थान घाट पर खूंटे में बंधी एक दर्जन नौकाएं सरयू नदी में डूब गईं। नावों पर रखे मछली पकड़ने के जाल, चाली, बांस बल्ले और बिछावन सब बह गए। नाविक रवींद्र चौधरी ने बताया कि तेज हवाओं और बारिश के कारण नावों को संभालना संभव नहीं था।
इस आपदा से मांझी प्रखंड में हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण प्रशासन से राहत और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
मांझी आंधी बारिश 2025, Bihar Weather News, Chapra Rain Update, Saran Flood News, Banana Crop Damage Bihar, किसान नुकसान बिहार, मांझी केला उत्पादक, Bihar Heavy Rain Alert, Manjhi Electricity Cut, Manjhi Road Block