मांझी: नीतीश कुमार की चुनावी सभा की तैयारी तेज — नरपलिया मैदान में बन रहा मंच और हेलीपैड
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने चुनावी माहौल को गरमाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित चुनावी सभा को लेकर मांझी प्रखंड के नरपलिया खेल मैदान में तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। मंगलवार को पटना और छपरा से पहुंचे वरीय पदाधिकारियों ने सभास्थल का निरीक्षण किया और मंच, बेरिकेटिंग, हेलीपैड तथा आवागमन मार्गों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मांझी के अलावा दरियापुर और गोरौल में भी तीन अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मांझी में होने वाली सभा को लेकर स्थानीय प्रशासन और पार्टी संगठन पूरी तरह से सक्रिय है।
प्रखंड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली, उमाशंकर ओझा, अमरेन्द्र सिंह, अजय सिंह और जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि सभा में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता, कार्यकर्ता और आसपास के गांवों के हजारों लोग शामिल होंगे।
सभास्थल पर सुरक्षा, पार्किंग, मीडिया जोन और हेलीपैड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सभा के दिन ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
---
मांझी सभा नीतीश कुमार, नरपलिया मैदान सभा, NDA चुनावी सभा मांझी, नीतीश कुमार मांझी रैली, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, जदयू चुनाव प्रचार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभा तैयारी, सारण जिला चुनाव सभा
#NitishKumar #Manjhi #Saran #BiharElection2025 #NDARally #JDUBihar #BiharPolitics #ElectionCampaign #ManjhiNews #NitishInManjhi #BiharNews

