जुआ विवाद में फायरिंग, सारण पुलिस की त्वरित कार्रवाई — तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामद
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में डेरनी थाना पुलिस ने एक आपराधिक वारदात का खुलासा करते हुए त्वरित कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा और एक खोखा भी बरामद किया है।
घटना 20 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11:30 बजे की है, जब डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव में जुआ खेलने के दौरान दो व्यक्तियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक व्यक्ति ने दूसरे पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले दरियापुर पीएचसी और फिर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया।
सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर मौके पर पहुंचे और तत्काल छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस ने रंजीत कुमार उर्फ बउला, अखिलेश पासवान और विशाल कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है, और घटना से संबंधित साक्ष्यों का संकलन कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी सारण ने कहा कि — “सारण पुलिस अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
छापामारी टीम में थानाध्यक्ष डेरनी थाना, परसा थाना पुलिस एवं अन्य पदाधिकारी-कर्मी शामिल रहे।
---
सारण पुलिस समाचार, डेरनी गोलीकांड, जुआ विवाद फायरिंग, पुलिस की त्वरित कार्रवाई, SSP कुमार आशीष, Bihar Crime News, Derni Shooting Case, PMCH Patna, Saran Police Action
#SaranPolice #BiharPolice #Derni #CrimeNews #ShootingCase #PoliceAction #BiharNews #SSPKumarAshish #LawAndOrder #SaranDistrict #ZeroTolerance

