मांझी: तालाब में डूबने से किशोर की मौत, गांव में छाया मातम
सारण (बिहार): मांझी थाना क्षेत्र के रनपट्टी गांव में शुक्रवार की देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव के समीप स्थित तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान रनपट्टी निवासी प्रकाश शर्मा के 14 वर्षीय पुत्र रितेश शर्मा के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया।
घर में शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों ने बताया कि रितेश शाम के समय तालाब के किनारे खेलने गया था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
#Manjhi #Saran #ChapraNews #BiharNews #DrowningIncident #LocalNews #BiharPolice

