चैनपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामगढ़ गांव निवासी अखिलेश महतो और राजू चौहान के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष विजय रंजन ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई हेतु सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई से थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को लेकर पुलिस की सख्ती का संदेश गया है। पुलिस का कहना है कि शराब पीने और बेचने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।
चैनपुर थाना पुलिस कार्रवाई
सिवान शराबबंदी मामला
शराब पीने के आरोप में गिरफ्तारी
रामगढ़ गांव शराब मामला
सिवान न्यायालय पुलिस कार्रवाई
बिहार शराबबंदी कानून
सिवान पुलिस न्यूज
चैनपुर थाना सिवान