सीवान-सिसवन मार्ग पर दो अलग-अलग हादसे, भाई-बहन समेत चार लोग घायल
सिवान (बिहार): सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग और माझी–रघुनाथपुर रोड पर सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में कुल चार लोग घायल हो गए।
पहली घटना सीवान–सिसवन मुख्य मार्ग पर हुई, जहां चांदपुर निवासी श्रीराम चौधरी का पुत्र मंगल चौधरी और घुरघाट निवासी शहाबुद्दीन का पुत्र अशिफ अली बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
दूसरी घटना माझी–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर हुई, जहां एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथु गांव निवासी भोज चौधरी का पुत्र राजेश यादव अपनी विवाहित बहन रिंकी देवी, पत्नी कृष्ण यादव निवासी भागर के साथ बाइक से जा रहा था। रास्ते में असंतुलित होकर बाइक गिरने से भाई-बहन दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें भी सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है।