मोनी बाबा के साथ लूटपाट और अभद्रता, सोने-चाँदी की चोरी, 50 हजार रुपए लूटे
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: भोपाल/नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के ग्राम सहजपुरा स्थित आश्रम में रहने वाले दिव्य संत मोनी बाबा के साथ एक गंभीर घटना सामने आई है। कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने बाबा के साथ अभद्रता की और उनकी सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल, आधार कार्ड और लगभग 50 हजार रुपए छीन लिए।
मोनी बाबा वह संत हैं जो नौ दिन तक पेटी में बंद रहकर कठिन तपस्या करने के लिए प्रसिद्ध हैं। घटना के बारे में बाबा ने कहा कि उन्हें भौतिक वस्तुओं से कोई मोह नहीं है, लेकिन उन्होंने आश्रम में रखी दो दशनामी झोली गंगाजल में डालने और अपना आधार कार्ड लौटाने की मांग की। बाबा ने चेतावनी दी कि दोषियों के पास 5 अक्टूबर तक समय है, उसके बाद वे मजबूर होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएँगे।
इसके अलावा बाबा ने आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने षड्यंत्रपूर्वक आश्रम की बिजली फॉल्ट कराई, जिससे उन्हें परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि अगर दोषियों ने समय रहते अपनी गलती नहीं सुधारी, तो सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और भक्तों में चिंता और नाराजगी पैदा कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
SEO Keywords (English)
Gold Chain Stolen Moni Baba
Moni Baba Assault News
Narsinghpur Crime News
Moni Baba Missing Money
Madhya Pradesh Ashram Robbery
Divine Saint Moni Baba Attack

