सारण: SIR के तहत अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन, 29 लाख से अधिक मतदाता शामिल
छपरा, 30 सितम्बर 2025
जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस सूची में कुल 29,02,683 निर्वाचकों के नाम सम्मिलित किए गए हैं। आम जनता के अवलोकन हेतु यह सूची प्रत्येक मतदान केंद्र, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही इसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया शुरू
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के साथ ही सतत अद्यतीकरण (SSR) की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके तहत योग्य व्यक्ति अपना नाम जुड़वाने, संशोधित कराने या स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आम चुनाव की नामांकन तिथि से दस दिन पूर्व तक जारी रहेगी। आवेदन ऑफलाइन बीएलओ/प्रखंड कार्यालय या ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in/ और ECINet मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा सकते हैं। साथ ही, टोल फ्री नंबर 1950 पर भी जानकारी ली जा सकती है।
राजनीतिक दलों को सौंपी गई सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी
निर्वाचक सूची के प्रकाशन के साथ ही मंगलवार को जिला पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को निर्वाचक सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई। बैठक में बसपा, भाजपा, कांग्रेस, जदयू, लोजपा, सीपीआई, सीपीआईएमएल और आप सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आदर्श आचार संहिता की जानकारी
डीएम ने बताया कि प्रेस नोट जारी होने के 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक स्थानों से और 72 घंटे के भीतर निजी संपत्तियों से बैनर, पोस्टर, झंडा और होर्डिंग हटाना अनिवार्य है। इसका उल्लंघन संज्ञेय अपराध है, जिसमें छह माह तक कारावास या जुर्माना हो सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभाएं, जुलूस, रोड शो और लाउडस्पीकर का प्रयोग सक्षम प्राधिकार से अनुमति प्राप्त करने पर ही किया जा सकेगा।
जिले में मतदाताओं की संख्या एक नजर में
कुल निर्वाचक – 29,02,683
पुरुष – 15,32,691
महिला – 13,69,978
अन्य – 14
18-19 आयु वर्ग – 49,042
20-29 आयु वर्ग – 5,80,703
30-39 आयु वर्ग – 7,35,803
40-49 आयु वर्ग – 6,57,107
50-59 आयु वर्ग – 4,44,216
60-69 आयु वर्ग – 2,65,501
70-79 आयु वर्ग – 1,29,230
80 वर्ष से अधिक – 41,081
सेवा निर्वाचक – 11,073
दिव्यांग निर्वाचक – 25,300
मतदाता सूची सारण
बिहार अंतिम मतदाता सूची 2025
बिहार चुनाव 2025, छपरा निर्वाचक सूची, सारण मतदाता सूची, Final Electoral Roll Bihar, Voter List 2025, बिहार वोटर लिस्ट डाउनलोड, छपरा DM अमन समीर, सतत अद्यतीकरण SSR, Voter Helpline App, बिहार विधानसभा चुनाव