सोनपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग और विशेष अभियान के तहत सोनपुर थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 2 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के सेवन, बिक्री, भंडारण, परिवहन और तस्करों पर नकेल कसने के लिए जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें आरोपियों के पास से स्मैक बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चित्रसेनपुर, सोनपुर निवासी तिलेश्वर कुमार (पिता-रामसुरत महतो) और रामसुरत महतो (पिता-स्व. नागा महतो) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में सोनपुर थाना कांड संख्या-974/25, दिनांक 29.09.2025 दर्ज करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी)(ए) और 22(ए) के तहत मामला दर्ज किया है।
छापेमारी दल में सोनपुर अंचलाधिकारी, सोनपुर थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने कहा कि आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।
सारण पुलिस बड़ी कार्रवाई
सोनपुर थाना स्मैक बरामद
हेरोइन तस्कर गिरफ्तार सारण
बिहार पुलिस ड्रग्स बरामदगी
NDPS Act केस सोनपुर
सारण पुलिस प्रेस विज्ञप्ति
स्मैक तस्करी बिहार
सोनपुर थाना पुलिस न्यूज़
सारण जिले में मादक पदार्थ बरामद
सोनपुर ड्रग्स केस अपडेट