शिव शक्ति धाम मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, भंडारा का होगा आयोजन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखण्ड के गोबरही पंचायत स्थित गोबरही टोला शिव शक्ति धाम मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आरती के समय सैकड़ों लोग दूर-दराज़ से पहुँचकर भक्ति भाव में डूबे नजर आए।
अयोध्या से आए पंडित अतिश तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार को दोपहर 1:30 बजे से भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं अंजय सिंह ने बताया कि नवरात्रि के दिनों में हर बार की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और सभी भक्तजन उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
इस मौके पर विजय सिंह, गजेन्द्र सिंह, राम नारायण सिंह, डबल्यू सिंह, शेषनाथ गिरी, शिवनाथ यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। पूरे मंदिर परिसर में जय माता दी और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
मांझी गोबरही पंचायत
शिव शक्ति धाम मंदिर
नवरात्रि भंडारा 2025
मांझी प्रखण्ड सारण खबर
गोबरही टोला पूजा आयोजन
नवरात्रि मांझी सारण
मांझी मंदिर में श्रद्धालु