नवरात्र पर स्त्री शक्ति संगठन की ऑनलाइन विचार गोष्ठी, स्त्री विमर्श एवं जीवनदायिनी विषय पर हुई चर्चा
रोहतक (हरियाणा): नवरात्रि के शुभ अवसर पर स्त्री शक्ति संगठन द्वारा 22 सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्रतिदिन ऑनलाइन गूगल मीट पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगठन की मुख्य अध्यक्ष ममता शर्मा के नेतृत्व में चल रहे इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम नवरात्र पर किया गया। कार्यक्रम का विषय “स्त्री विमर्श एवं जीवनदायिनी” रहा, जिस पर संगठन की सदस्याओं और अन्य बहनों ने अपने विचार साझा किए।
शाम 7 बजे से 8 बजे तक चले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र से वत्सला दीदी शामिल हुईं। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा ममता शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रेरणा बुडाकोटी, प्रीति जायसवाल, कीर्ति, डॉ. अंजना, मनोवैज्ञानिक ममता शर्मा (संस्थापक, डिवाइन वर्क फाउंडेशन) सहित कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि परिवार और समाज में बदलाव लाने से पहले खुद में बदलाव करना आवश्यक है। अनुशासन अपनाना, अपने लिए समय निकालना और बच्चों को जिम्मेदारियों का महत्व सिखाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की शिक्षा देनी चाहिए, ताकि आने वाला समाज अधिक संवेदनशील और समानता पर आधारित हो। अंत में सभी ने नवरात्र की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम का समापन किया।