जिलाधिकारी ने की जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक, बच्चों के हित में कई अहम निर्देश जारी
सारण (बिहार): जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में 23 सितम्बर 2025 को जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति (DCWPC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पुनर्वास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बाल पर्यवेक्षण गृह परिसर में सुदृढ़ विद्युत वायरिंग का कार्य अविलंब कराने और बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु एक नया आरओ लगाने का आदेश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत जर्जर पहुंच पथ के तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश बुडको को दिया गया।
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रहे शिशुओं के लिए जिलाधिकारी ने प्रतिदिन एक फिजियोथैरेपिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया। वहीं, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को प्रतिदिन बाल कल्याण समिति कार्यालय में उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करने का आदेश दिया गया।
बैठक में समिति के सदस्यों को ऑर्केस्ट्रा से मुक्त कराई गई बालिकाओं से लगातार संपर्क बनाए रखने और उनके पुनर्वास हेतु ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन प्रभारी और समिति के सदस्यों को घर से भागने वाले बच्चों के मामलों में कारणों का आकलन करने, अभिभावकों की मनोस्थिति एवं घरेलू वातावरण की जानकारी लेने तथा बच्चों को बहला-फुसलाकर भगाने वाली किसी भी गतिविधि की गहन जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक (बाल संरक्षण इकाई), सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग), सहायक निदेशक (दिव्यांगजन कोषांग), श्रम अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।