मांझी में ब्रम्हस्थान पर आपत्तिजनक हरकत से मचा बवाल, शांति समिति की बैठक में हुआ समाधान
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत के उत्तर टोला स्थित ब्रम्हस्थान के चबूतरे पर प्रतिबंधित मांस खाने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मामला रविवार की रात का बताया जाता है, जबकि मंगलवार की सुबह नाराज ग्रामीण एकत्र होकर पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग करने पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही तुला नट का पुत्र सेराज नट रविवार की रात शराब के नशे में धुत होकर ब्रम्हस्थान के चबूतरे पर बैठा था और आपत्तिजनक ढंग से मांस का सेवन कर रहा था। यह स्थान स्थानीय समुदाय के लिए पूजा-पाठ का स्थल है। पूजा स्थल पर इस हरकत को देखकर युवक भड़क उठे और आरोपित को खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वह अक्सर इसी प्रकार की हरकतें करता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष आशीष कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और तत्काल शांति समिति की बैठक बुलवाई। बैठक में आरोपित को कड़ी फटकार लगाई गई और चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराने पर उसे जेल भेजा जाएगा। इसके बाद पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाराज ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह, तारकेश्वर सिंह, संतोष सिंह, अनिल शर्मा, प्रकाश सिंह, भोला शर्मा और अमरजीत सिंह सहित दोनों पक्षों के दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए।