मांझी नगर पंचायत में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, वृक्षारोपण से दिया स्वच्छता और हरियाली का संदेश
सारण (बिहार): मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान की शुरुआत नगर पंचायत परिसर में शपथ कार्यक्रम से हुई, जिसमें सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया। इसके बाद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
नगर पंचायत की स्वच्छता पदाधिकारी सुश्री सुमन कुमारी ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान नगर पंचायत की ओर से अलग-अलग वार्डों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वच्छता रैली, सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान, प्रत्येक वार्ड में जागरूकता कार्यक्रम और प्लास्टिक मुक्त नगर पंचायत का संकल्प शामिल होगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और नगर पंचायत क्षेत्र को साफ-सुथरा एवं स्वस्थ बनाना है। मौके पर नगर पंचायत कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे और सक्रिय सहयोग दिया।