मांझी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक
मूर्तिपूजा या विसर्जन के दौरान डीजे-आर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: नवरात्रि पर्व को लेकर मांझी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने की। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा और विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष चर्चा की गई।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि मूर्तिपूजा या विसर्जन के दौरान डीजे और आर्केस्ट्रा के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सभी पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस बनवाने और पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में पूर्व मुखिया विजय सिंह, उमाशंकर ओझा, भोली खान, धनेश साह, सरपंच अरुण सिंह और नागेंद्र ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।