मां दुर्गा की भव्य कलश यात्रा से गूंजा क्षेत्र
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नवरात्रि की शुभ बेला पर मांझी प्रखंड के शीतलपुर पंचायत के ग्राम अरियांव, लगुनी जगौती ब्रह्म स्थान और फुटानी बाजार से मां दुर्गा पूजा की भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा पावन गंगा तट डुमाईगढ़ घाट तक गई, जहां श्रद्धालुओं ने मां गंगा से जल भरकर पुनः फुटानी बाजार लौटकर यात्रा को पूर्ण किया।
पूरे मार्ग में भक्तों के जयकारों से वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा। श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। ग्रामवासी इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश भी दे रहे हैं।