सीएमपी कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा संपन्न, प्रतिभागी विद्यार्थियों को मिला सम्मान
हिंदी पखवाड़ा : देवनागरी लिपि संरक्षण और करियर संभावनाओं पर चर्चा
हिंदी को सभी भाषाओं के साथ लेकर चलने की आवश्यकता : प्रो. भदौरिया
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह में विशेषज्ञों ने हिंदी भाषा और देवनागरी लिपि की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में "हिंदी में रोजगार और हिंदी पखवाड़े की प्रासंगिकता" विषय पर विशेष व्याख्यान भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के संयुक्त निदेशक हरेंद्र प्रताप सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी में कैरियर की असीम संभावनाएं हैं और देवनागरी लिपि को बचाना आज समय की आवश्यकता है।
समारोह का उद्घाटन अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष भदौरिया, मुख्य वक्ता हरेंद्र प्रताप सिंह, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सरोज सिंह, प्रोफेसर आभा त्रिपाठी, प्रोफेसर दीनानाथ और डॉ. जी. गणेशन मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर संतोष भदौरिया ने कहा कि हिंदी को सभी भारतीय भाषाओं के साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर हिंदी पखवाड़े में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अनंत सिंह जेलियांग, डॉ. पवन कुमार यादव, डॉ. मुनीन्द्र शुक्ला, डॉ. अखिलेश यादव और प्रो. एस.पी. सिंह मौजूद रहे। संचालन डॉ. जी. गणेशन मिश्र ने किया।