नवरात्र का उत्साह: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना में जुटे श्रद्धालु
सिवान (बिहार): नवरात्र के दूसरे दिन प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में भक्ति व आस्था का माहौल देखने को मिला। मठिया ग्यासपुर सहित कई स्थानों पर नवरात्र पूजा की रौनक से वातावरण दिव्य हो उठा। भक्त सुबह से ही मां ब्रह्मचारिणी की आराधना में डूबे रहे।
दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विशेष महत्व होता है। परंपरा के अनुसार इस दिन पीले वस्त्र पहनकर पूजा-अर्चना करने से ज्ञान और तप की देवी प्रसन्न होती हैं। इसी श्रद्धा के साथ भक्तों ने देवी की स्तुति की और सुख-समृद्धि की कामना की।
पूजा पंडालों में आरती, भोग और प्रसाद अर्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। महिलाएं और बच्चे उत्साहपूर्वक मां की जयकारों के साथ भक्ति रस में लीन रहे। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि भक्त निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।