नवरात्र पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हसनपुरा में प्रशासन गंभीर
सिवान (बिहार): नवरात्र पूजा को लेकर हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने की। उन्होंने कहा कि नवरात्र का पर्व शांति और सौहार्द का प्रतीक है, इसलिए सभी लोगों को आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ इसे संपन्न कराना चाहिए। उन्होंने पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी की।