शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार, न्यायालय को सौंपा गया
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भागर गांव निवासी सरोज राम और रमेश राम के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी मेडिकल जांच कराई गई। जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को सीवान न्यायालय भेज दिया गया है।