युवा संत नागमणि को बिहार विधान परिषद के उप सभागार में किया गया सम्मानित
सिवान (बिहार): भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के चक्रवृद्धि गांव निवासी युवा संत नागमणि को सामाजिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए बिहार विधान परिषद के उप सभागार पटना में मोमेंटो देकर किसान चतुर्दिक विकास पत्रिका के प्रकाशक सह प्रदान संपादक जय लाल प्रसाद कुशवाहा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में बिहार के अलग अलग जिला से प्रगतिशील किसान तथा सामजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सैकड़ो लोग शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में राजद के बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. उर्मिला ठाकुर मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुई। जय लाल प्रसाद कुशवाहा के द्वारा सम्मानित करने पर युवा संत ने बताया की जरूरत मंद लोगों की सेवा करते रहिए ऐसे ही समाज आपको सम्मानित करते रहेगा। उन्होंने सम्मानित करने के लिए श्री कुशवाहा को धन्यवाद दिया तथा किसान समाज के लिए निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर हरेराम यादव, बबलू सम्राट, डॉ. योगेंद्र कुमार ठाकुर, चंदन चौहान,डॉ. संजीव कुमार कुशवाहा, नमन मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

