दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को दिलाई गई मतदाता शपथ
सारण (बिहार): छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों और उपस्थित आम जनता को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई और मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के तत्वावधान में किया गया, जहां सहायक निदेशक सह स्वीप नोडल प्रभारी पूजा कुमारी ने सभी खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों को लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने और निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबकी सहभागिता जरूरी है और नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत सरकार के गठन में योगदान देना चाहिए।
सुश्री कुमारी ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने में सहयोग करें। इसी क्रम में मतदाता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत छपरा नगर आयुक्त सुनील कुमार ने स्लोगन लिखकर और हस्ताक्षर कर की। जिला जन संपर्क पदाधिकारी सह नोडल स्वीप प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि स्वीप कोषांग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
खेल प्रतियोगिता में सारण, सीवान और गोपालगंज जिले से आए प्रतिभागियों के साथ बड़ी संख्या में आम जनता ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी शमीम अख्तर, स्वीप कोषांग के राकेश कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, विनय कुमार सिंह, फारुख अली, यशपाल कुमार सहित कई खेल शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा।

